नशे की बढ़ती महामारी को रोकने के लिए आज एंटी ड्रग्स सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रेम नगर के युवाओं द्वारा नशे की रोकथाम एवं उन्मूलन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

नशे की बढ़ती महामारी को रोकने के लिए आज एंटी ड्रग्स सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रेम नगर के युवाओं द्वारा नशे की रोकथाम एवं उन्मूलन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया

 नशे की बढ़ती महामारी को रोकने के लिए आज एंटी ड्रग्स सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रेम नगर के युवाओं द्वारा नशे की रोकथाम एवं उन्मूलन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया

  महल्ला निवासियों ने प्रशासन को दी चेतावनी, अगर उन्होंने मोहल्ले में नशा बेचने वालों पर नकेल नहीं कसी तो हम सख्त कार्रवाई करने पर मजबूर होंगे :-- गुरप्रीत वाहला


 बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर) बढ़ती नशे की महामारी को रोकने के लिए गुरप्रीत सिंह शाना एमसी के नेतृत्व में एंटी ड्रग्स सोशल वेलफेयर सोसायटी दारा सलाम प्रेम नगर के युवा निवासियों द्वारा शुरू किए गए आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले .नशे की रोकथाम को लेकर एक चर्चा की गई, जिसमें महल्ला दारा सलाम में दिन-ब-दिन खुलेआम बिक रहे नशे पर चर्चा की गई. जबकि नशा विक्रेता अपनी मोटी कमाई के चक्कर में हमारे पंजाब के युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। हर दिन किसी न किसी जगह पर कई मांओं की कोख इस दवा रूपी कोढ़ से सूनी हो रही है। उन सभी महल्ला वासियों ने एक स्वर में कहा कि नशे के सौदागरों को रोकने के लिए न तो पुलिस, न प्रशासन और न ही सरकार कोई सख्त कदम उठा रही है. । कोसलर शाना और महल्ला वासियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके महल्ला में नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो हम सख्त एक्शन करने को मजबूर होंगे. यह भी निर्णय लिया गया कि नशे को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बच्चों को नशे के कोढ़ से बचाने के लिए बिना किसी डर के आगे आना होगा, ताकि गलत काम करने वाले तत्वों को पकड़ा जा सके. साथ ही उन्होंने रात में भी निगरानी रखने का ऐलान किया है. इन अवसर पर

  एमसी गुरप्रीत सिंह शाना, पवन भाटिया, पंडित शंभू प्रसाद, विनोद कुमार शर्मा

  सनी अब्रोल,

  राजेश कुमार राजू

  जय जोशी, विनोद शर्मा

 राकेश कुमार (घूक)

  अनिल शर्मा नीला

  रोहित शर्मा, बनदीप सिंह वाहला, बोमी शर्मा, रमन महाजन, रमेश वर्मा, अमित शर्मा, सुमन शर्मा, प्रदीप चौधरी आदि महल्ला निवासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं