बीजेपी का यह घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ के नाम से होगा जारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

बीजेपी का यह घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ के नाम से होगा जारी

बीजेपी का यह घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ के नाम से होगा जारी 

 


बीजेपी का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री और मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में होगा.कल सुबह 9 बजे अपना घोषणापत्र जारी करेगी. बीजेपी का यह घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ के नाम से जारी होगा.बीजेपी सूत्रों के मुताबिक मेनिफेस्टो जारी करने से पहले विगत गुरुवार शाम को बीजेपी मैनिफेस्टो पर मिले सभी फीडबैक और मैनिफेस्टो कमेटी के सुझावों को प्रधानमंत्री को सौंपा गया था. पीएम ने मेनिफेस्टो कमिटी की पूरी रिपोर्ट का अवलोकन किया. अगले दिन शुक्रवार को रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेनिफेस्टो कमेटी द्वारा तैयार किए सभी बिंदुओं का अध्ययन कर अपने सुझाव दिए जिन्हें इसमें समाहित किया गया. पीएम के सभी सुझावों को इसमें शामिल कर घोषणा पत्र को अंतिम रूप दे दिया गया है.जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद बीजेपी का फोकस अब देश की अर्थव्यवस्था की ओर देखने को मिल सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की बात कह रहे हैं.लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र पर चर्चा के लिए 27 सदस्यों वाली बीजेपी मेनिफेस्टो कमिटी की दो बैठक हुई. पहली बैठक 1 अप्रैल को जबकि दूसरी बैठक 4 अप्रैल को हुई थी. बीजेपी मेनिफेस्टो कमिटी के सह संयोजक पीयूष गोयल के मुताबिक पहली बैठक में घोषणा पत्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक में 8 केंद्रीय मंत्री 3 मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता की मौजूदगी में सार्थक चर्चा हुई.

कोई टिप्पणी नहीं