पंचनद शोध संस्थान द्वारा परमजीत सिंह गिल की अध्यक्षता में भारतीय कानून में संशोधन समय की मांग विषय पर सेमिनार आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंचनद शोध संस्थान द्वारा परमजीत सिंह गिल की अध्यक्षता में भारतीय कानून में संशोधन समय की मांग विषय पर सेमिनार आयोजित

 पंचनद शोध संस्थान द्वारा परमजीत सिंह गिल की अध्यक्षता में भारतीय कानून में संशोधन समय की मांग विषय पर सेमिनार आयोजित

समस्त भारत में एक कानून लागू करने के लिए भाजपा को 400 से ज्यादा सीटों से जीत दिलानी होगी: अश्वनी,गिल 





 बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर) पंचनद शोध संस्थान द्वारा अध्यक्ष परमजीत सिंह गिल के प्रयत्नों से बटाला के कम्युनिटी हॉल में भारतीय कानून में संशोधन समय की मांग विषय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। जिसमें श्री अश्वनी उपाध्याय वरिष्ठ वकील सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए ।


कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर के आगे ज्योति जला करके अध्यक्ष परमजीत सिंह गिल, मुख्य वक्ता अश्वनी उपाध्याय और संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने किया।</ p>


पंचनद शोध संस्थान के बटाला के अध्यक्ष परमजीत सिंह गिल ने मुख्य वक्ता अश्वनी उपाध्याय को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उसका स्वागत किया और शाल देके सम्मानित किया।


मुख्य वक्ता अश्वनी उपाध्याय ने हाजरीन को संबोधित करते हुए कहा के आज समूचे भारत वर्ष में धर्म परिवर्तन जोरों पर हो रहा है और इसको रोकने के लिए राज्य सरकार नाकाम रह रहीं हैं।


उन्होंने कहा कि नशे का बढ़ता चलन भी देश के लिए घातक है और इस सबके लिए पड़ोसी देशों से घुसपैठ होकर भारत के विभिन्न राज्यों में लोग आ रहे हैं और वह आसामाजिक तत्व भारत की एकता, अखंडता को नुकसान पहुंचाने के लिए हर समय कोशिशें में लगे हुए हैं।


उन्होंने कहा के पंजाब जो गुरुओं की धरती है जहां खालसा पंथ की सृजना हुई है आज नशे की दलदल में धसता जा रहा है जो की बहुत ही चिंता का विषय है जिसके लिए हमें अभी से जागरूक और सतर्क रहना होगा।


उन्होंने कहां के राज्य सरकारे अपने-अपने ढंग से कानून बनाकर अपने राज्यों को चल रही है जिसके कारण नशा तस्करी, मानव तस्करी और अन्य देश विरोधी कार्य करने वालों को सजा नहीं मिल पा रही और देश की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है और यह सब कुछ कानून में खामियों के कारण हो रहा है।


उन्होंने कहा कि देश में सख्त कानून लागू करना समय की मांग है और इसके लिए केंद्र में पूर्ण बहुमत से भाजपा को एक बार फिर सत्ता में लाना होगा और इसके लिए अबकी बार 400 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीताकर भाजपा के हाथ मजबूत करने पड़ेंगे ताकि भारत के कानून जो अंग्रेजों के समय के चलते आ रहे हैं उनमें संशोधन हो सके और भारत विरोधी तत्वों पर कानून के अनुसार सख्त करवाही हो सके ।


इस अवसर पर शहर की प्रमुख हस्तियां उपस्थित रही जिन्होंने दोनों हाथ ऊपर करके विश्वास दीलाया के आने वाले लोकसभा चुनाव में वह पूर्ण समर्थन के साथ अपने-अपने लोकसभा हलके के भाजपा उम्मीदवार को बड़े मतों से जिताकर केंद्र में मजबूत और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर एक बार फिर सत्ता मोदी के हाथ में सौंपेंगे।


कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष परमजीत सिंह गिल ने सभी का धन्यवाद किया और 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान भी किया।





कोई टिप्पणी नहीं