रैहन के छत्तर जोगियां में 18 पेटी शराब पुलिस ने की बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

रैहन के छत्तर जोगियां में 18 पेटी शराब पुलिस ने की बरामद

रैहन के छत्तर जोगियां में 18 पेटी शराब पुलिस ने की बरामद 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गए अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ रेहन सकरी मोड़ पर बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई। जिसमे पलविन्द्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह, व दलजीत सिंह पुत्र जगदेव सिंह, दोनों निवासी गाँव छत्तर जोगिया, तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से उनकी Etios Car 10 HPp1-D-4734 से 18 पेटी (216 बोतल = 1,62,000 ML) देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है जिस पर उपरोक्त दोनो आरोपियो के विरुद्ध पुलिस थाना नूरपुर मे अभियोग संख्या 160/24 दिनांक 03.07.24 अधीन धारा 39 (1) आबकारी अधिनियम के अधीन पंजीकृत करके आरोपियों को गिरफतार किया गया है । उपरोक्त अभियोग मे नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा

कोई टिप्पणी नहीं