राहुत गांधी द्वारा हिन्दू धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर पत्रकारों से बोले राहुल गांधी
राहुत गांधी द्वारा हिन्दू धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर पत्रकारों से बोले राहुल गांधी
खुद को हिंदू कहते हैं वे "केवल हिंसा, नफरत और झूठ की बात करते हैं"।सदन में पीएम मोदी ने गांधी के भाषण को बीच में रोकते हुए कहा कि पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक बताना एक गंभीर मामला है। विपक्ष और सत्तारूढ़ एनडीए के सांसदों के बीच वाकयुद्ध के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी की मांग की। राहुल गांधी ने सदन में भगवान शिव का एक पोस्टर दिखाया।
आपको ज्ञात ही होगा कि विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे "केवल हिंसा, नफरत और झूठ की बात करते हैं"।
हिन्दू धर्म पर की गई अपनी इसी विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता सत्तासीन पार्टी भाजपा के निशाने पर आ गए। कई केंद्रीय मंत्रियों ने उनके भाषण की कड़ी आलोचना की और उनसे हिन्दू धर्म के लोगों से माफी मांगने को कहा। इस बीच जब पार्लियामेंट से वाहन में जा रहे थे तो पत्रकारों ने उनसे उनके भाषण को लेकर सवाल किया, तो पलटकर कांग्रेस नेता ने पत्रकारों से पूछा क्या आपको मेरी स्पीच अच्छी लगी?
First he called Hindus violent & now proudly asking journalists if they likes his speech...
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 1, 2024
No shame, no regret... And why would he... He has abused Hinduism & it's called FoE in our country... pic.twitter.com/ebdzmU3I57
कोई टिप्पणी नहीं