जिला सोलन में साहित्यकार चंद्रधर शर्मा गुलेरी की राज्य स्तरीय जयंती का होगा आयोजन
जिला सोलन में साहित्यकार चंद्रधर शर्मा गुलेरी की राज्य स्तरीय जयंती का होगा आयोजन
कार्यक्रम के प्रथम दिन शिमला की नाट्य संस्था ‘दि बिगनर्ज़’ द्वारा गुलेरी जी की कहानी ‘‘सुखमय जीवन’’ पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा जिसका निर्देशन श्री कपिल देव शर्मा द्वारा किया गया है। उसके उपरांत प्रदेश भर से आमंत्रित लगभग 50 कवि कविता पाठ करेंगें।
आयोजन के दूसरे दिन प्रातः 11ः00 बजे जिला मण्डी के प्रसिद्ध साहित्यकार डाॅ. विजय विशाल ‘निबंधकार के रूप में गुलेरी’ पर शोध पत्र पढं़ेगे। इस पत्र पर प्रदेश के भिन्न-भिन्न जिलों से आए लेखकों द्वारा परिचर्चा की जाएगी।
विभाग के निदेशक डॉ. पंकज ललित बताया कि पं. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी ने साहित्य की कोई भी विधा ऐसी नहीं छोड़ी जिस पर उनकी पकड़ न रही हो परन्तु उनके निबन्ध तथा कहानियाँ हिन्दी साहित्य में अपनी अमिट छाप छोड़ गए हैं।
इस दो दिवसीय आयोजन में हिमाचल प्रदेश के लगभग 60 कवि/विद्वान लेखकों को प्रतिभागिता के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं