आदर्श वृद्ध आश्रम झाको लाहड़ी में पौधे वितरित करने का लंगर लगाया - Smachar

Header Ads

Breaking News

आदर्श वृद्ध आश्रम झाको लाहड़ी में पौधे वितरित करने का लंगर लगाया

 आदर्श वृद्ध आश्रम झाको लाहड़ी में पौधे वितरित करने का लंगर लगाया



 ( सुजानपुर : पंकज , अविनाश )

आदर्श वृद्ध आश्रम झाको लाहड़ी में आदर्श सोशल वर्कर समिति की ओर से प्रधान सतनाम सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भोआ के पूर्व विधायक जोगिंदर पाल विशेष रूप से प्रतीत हुए इस मौके पर पूर्व विधायक जोगिंदर पाल की ओर से   वहां पर बुजुर्गों का हाल-चाल जाना गया इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे वितरण करने का लंगर भी लगाया गया जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें अपने माता-पिता बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करना चाहिए क्योंकि हमारे माता-पिता हमारे लिए जो करते हैं वह संसार में कोई नहीं कर सकता हम उनका ऋण कभी नहीं चुका सकते उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना समय की जरूरत है इसलिए हम सबको पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए इस मौके पर अध्यक्ष अंजली शर्मा ,चेयरपर्सन रीना, ममता रानी, प्रधान दर्शन, इंद्रजीत कौर ,सविता, रिशिपाल,  लक्की, अभी, विकी, निंदी ,मुल्क राज आदि उपस्थित थेl

कोई टिप्पणी नहीं