कार कैंटर से टकराते ही कार के उड़े परखच्चे,चार की हुई मौत,दो घायल,अस्थि विसर्जन करने गया परिवार - Smachar

Header Ads

Breaking News

कार कैंटर से टकराते ही कार के उड़े परखच्चे,चार की हुई मौत,दो घायल,अस्थि विसर्जन करने गया परिवार

कार कैंटर से टकराते ही कार के उड़े परखच्चे,चार की हुई मौत,दो घायल,अस्थि विसर्जन करने गया परिवार 


मूलरूप से राजस्थान के सीकर निवासी परिवार में एक सदस्य की मौत हो गई थी। परिवार के लोग दो गाड़ियों में सवार होकर गढ़ गंगा में उनकी अस्थियां विसर्जित करने गए थे। दो कारों में सवार परिवार के लोग अस्थियां प्रवाहित करने के बाद सोमवार को वापिस आ रहे थे। अर्टिगा कार केएमपी पर फर्रुख नगर के पास पहुंची तभी कार चालक ने सामने चल रहे कैंटर को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान कार कैंटर से टकरा गई। इसके बाद कार पलटती चली गई और उसके परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को हादसे की सूचना दी। इनमें 52 वर्षीय ब्रजेश कौशिक और उनकी पत्नी 48 वर्षीया सुनीता, मां कमला देवी और राकेश की पत्नी 46 वर्षीया किरण कौशिक की मौत हो गई। राकेश के बेटे हिमांशु और आकांशु गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को गंभीर हालत में गुरुग्राम सेक्टर- 10 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर फर्रुखनगर थाने में कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं