वन विभाग ने लोधवां में वन भूमि पर खनन करती एक जेसीवी को काबू कर छानबीन की शुरू
वन विभाग ने लोधवां में वन भूमि पर खनन करती एक जेसीवी को काबू कर छानबीन की शुरू
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें वन विभाग की टीम ने बीती रात लोधवां में वन भूमि पर खनन करती हुई एक जेसीबी को काबू कर छानबीन शुरू कर दी है ।
इस बारे जानकारी देते हुए विभागीय परिक्षेत्र अधिकारी अभिनब ठाकुर ने बताया विभाग को जानकारी मिल रही थी कि उक्त क्षेत्र में वन भूमि पर खनन किया जा रहा है ।
जिस पर बीती रात विभाग की संयुक्त टीम ने उक्त स्थल पर दबिश देते हुए एक जेसीबी को खनन करते हुए काबू कर छानबीन शुरू कर दी है जबकि जेसीबी चालक अंधेरे का लाभ उठाता हुआ भागने में सफल रहा । कहा शुक्रवार सुबह उक्त क्षेत्र का मुआयना किया तो पाया गया कि वहां पर कुछ पेड़ों का भी कटान हुआ है ।
जिस पर अब विभागीय निशानदेही करबाने के बाद कार्रवाही को आगे बढ़ा दिया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं