कारगिल विजय दिवस रजत जयंती महोत्सव(पूर्वआयोजन) - Smachar

Header Ads

Breaking News

कारगिल विजय दिवस रजत जयंती महोत्सव(पूर्वआयोजन)


कारगिल विजय दिवस रजत जयंती महोत्सव

(पूर्वआयोजन)





( शिमला : गायत्री गर्ग )

शिमला स्थित मुख्यालय सेना प्रशिक्षण कमान के द्वारा कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 24-25 जुलाई 2024 को द रिजशिमला मेंकारगिल विजय दिवस रजत जयंती महोत्सवमनाया जा रहा है। ऑपरेशन विजय में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को सम्मानित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।वीरता पुरस्कार विजेताओं द्वारा शिमला के स्कूलों में प्रेरकवार्ता भी आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी को 'कारगिल विजय दिवसके महत्व से अवगत कराना और भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी भरी कार्रवाइयों को याद करना है। हाल के दिनों में शिमला में अपनी तरह का  यह पहला आयोजनआयोजित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में सेना के हथियार और उपकरण प्रदर्शनमुफ्त चिकित्सा शिविर, 'अपनी सेना को जानेंकी प्रदर्शनीप्रेरणा और जागरूकता स्टॉलस्कूली बच्चों द्वारा कारगिल दिवस पर कवितापाइप और सिम्फनी बैंड तथा मल्टीपर्पज हॉलगेयटी थिएटर में सांस्कृतिक और संगीतमय प्रस्तुति शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय सेना में भर्ती होने की जानकारी सहित विभिन्न स्टॉल लगाए जा रहे हैं।

 

कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। कारगिल युद्ध 03 मई 1999 को भारत के जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में शुरू हुआ और  26 जुलाई 1999 को भारतीय सशस्त्र बलों की शानदार जीत के साथ समाप्त हुआ।सेना प्रशिक्षण कमान ने नागरिक आबादी को भारतीय सैनिकों की अदम्य बहादुरी और साहस को फिर से जीने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई/आयोजित की है। यह कार्यक्रम आम जनता के लिए भी है।

कोई टिप्पणी नहीं