भारी बारिश के कारण पंडोह के समीप लैंडस्लाइड, अनाह में मलबे के कारण कार और बाइकें दबीं - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारी बारिश के कारण पंडोह के समीप लैंडस्लाइड, अनाह में मलबे के कारण कार और बाइकें दबीं

भारी बारिश के कारण पंडोह के समीप लैंडस्लाइड, अनाह में मलबे के कारण कार और बाइकें दबीं 


भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ - मनाली नेशनल हाइवे पर पंडोह के समीप लैंडस्लाइड हो गया। इसकी चपेट में कैंची मोड़ पर सड़क किनारे चार-पांच से खड़ा एक ट्रक भी आ गया। लैंडस्लाइड के बाद हाइवे वन-वे हो गया। पहली ही भारी बारिश से पंडोह में एनएचएआई द्वारा हाल ही में लगाया गया डंगा भी धंसने लगा है। इससे सड़क के फिर से बंद होने का खतरा पैदा हो गया है।

तो वहीं सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनाह में मूसलाधार बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई।मलबे में कार और बाइकें दब गई। मलबे के कारण एक घर को भी नुकसान पहुंचा है। नाले के साथ लगते कुछ अन्य घरों पर भी खतरा मंडराया है। लोग खुद ही मलबा हटाने में जुटे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं