आधार में 14 जून तक करें मुफ्त ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेशन : उपायुक्त तोरुल एस रवीश - Smachar

Header Ads

Breaking News

आधार में 14 जून तक करें मुफ्त ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेशन : उपायुक्त तोरुल एस रवीश

आधार में 14 जून तक करें मुफ्त ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेशन : उपायुक्त तोरुल एस रवीश


उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस रवीश ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा आधार में 14 जून 2023 तक मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपडेशन की सुविधा दी गई है जिसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति स्वयं myaadhaar.uidai.gov.in पोर्टल या mAadhaar ऐप के माध्यम से अपने आधार कार्ड अपडेशन के लिए पहचान और पता प्रमाण के दस्तावेज अपलोड करता है तो उससे कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वयं ऑनलाइन पहचान और पता प्रमाण के दस्तावेज अपलोड करने में अक्षम है तो वह नजदीकी आधार सेवा केंद्र में मात्र 50 रुपये दे कर इस सेवा का लाभ उठा सकता है।

उपायुक्त ने जिला के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पिछले 8-10 वर्षो में अपना आधार अपडेट नहीं किया है वह इस निशुल्क सेवा अवसर का लाभ अवश्य उठाये। उन्होंने लोगों को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार से अपडेट रखने की सलाह भी दी है। उन्होंने बताया कि myAadhaar पोर्टल पर पहचान एवं पता प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूचि उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं