18 महीने का रोके गए महंगाई भत्ते को जब्त करने के फैसले की तीब्र आलोचना की:पीसी विश्वकर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

18 महीने का रोके गए महंगाई भत्ते को जब्त करने के फैसले की तीब्र आलोचना की:पीसी विश्वकर्मा

18 महीने का रोके गए महंगाई भत्ते को जब्त करने के फैसले की तीब्र आलोचना की:पीसी विश्वकर्मा 


 नवभारत एकता दल के राष्ट्रीय संयोजक पीसी विश्वकर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश के कर्मचारियों पेंशनरों,मजदूरों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक के 18 महीने का रोके गए महंगाई भत्ते को जब्त करने के फैसले की तीब्र आलोचना की है। 

कर्मचारियों का यह हक छीन कर मोदी सरकार ने कुल 35 हजार करोड़ की कमाई कर ली जवकि कॉरपोरेट घरानों के लाखों करोड़ रुपये के कर्ज दाखिल दफ्तर कर दिए गए क्रोना काल मे मंत्रियों सांसदों की रिहायशी सरकारी आवासों कीसाज सज्जा पर निर्धारित लाखों करोड़ रुपये में कोई कटौती नहीं ,की है जवकि गरीब कर्मचारियों पेंशनरों व मजदूरों का हक मार लिया गया जो घोर अन्याय है,

पीसी विश्वकर्मा ने देश के समस्त कर्मचारियों मजदूरों पेंशनरों व उनके परिवारों से आह्वान एवम अपील की है कि अपना हक लेने के आंदोलन पर उतरें, यह महज 35 हजार करोड़ की बात नहीं है,,हक की लड़ाई है,और यदि सरकार नहीं मानती तो केंद्र की सरकार को 2024 में हरा दें,और उस पार्टी का समर्थन करें जो कर्मचारियों पेंशनरों मजदूरों के हक व्हाल करे।

कोई टिप्पणी नहीं