30 अक्टूवर से लापता रीँग क़ी बेटी का नहीं लगा कोई सुराग, - Smachar

Header Ads

Breaking News

30 अक्टूवर से लापता रीँग क़ी बेटी का नहीं लगा कोई सुराग,

 30 अक्टूवर से लापता रीँग क़ी बेटी का नहीं लगा कोई सुराग,

पुलिस में पहुंची रिपोर्ट


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस थाना फतेहपुर के कस्वा रीँग क़ी एक शादीशुदा बेटी गत 30 अक्टूवर से लापता है जिसकी फोटो बीते दिन से वायरल हो रही है .

इसी बिषय पर थाना प्रभारी फतेहपुर पबन गुप्ता के साथ रविवार शाम करीब पौने पांच बजे फोन पर बात क़ी तो उन्होने कहा लापता हुई आरजू शर्मा क़ी माता बंदना ने आज ही पुलिस में रिपोर्ट दी है..

जिसके आधार पर तलाश शुरू कर दी गईं है..

ज्ञात रहे लापता आरजू क़ी माता बंदना शर्मा ने बताया था कि उसकी बेटी अपने मामा के घर नंगल गईं थी.

जहां से 30 अक्टूवर को शाम करीब पांच बजे निजी बस के माध्यम से सुनहारा के लिए बैठी थी जहां से उसने रीँग आना था.

लेकिन वह सुनहारा में बस से नहीं उतरी.

बताया उसके फतेहपुर पहुंचने क़ी जानकारी मिल रही है आगे का कुछ भी पता नहीं चल रहा है.

बताया तीन दिन तक उन्होने अपने स्तर पर तलाश क़ी लेकिन कोई पता न चला आख़िरकार 2 नवंवर को पुलिस में रिपोर्ट दी गईं है.

कोई टिप्पणी नहीं