वहीं बीती शाम जैसे ही जबान का शव पैतृक गाँव पहुंचा गाँव क्या पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

वहीं बीती शाम जैसे ही जबान का शव पैतृक गाँव पहुंचा गाँव क्या पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया

 समकड़ के बीएसएफ जवान को सैंकड़ो नम आँखों ने दी अंतिम बिदाई,


पूर्व वन मन्त्री भी हुए शामिल 

फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें उपमंडल फतेहपुर क़ी पंचायत धमेटा के गांव समकड़ के बीएसएफ जबान को सैंकड़ो नम आँखों ने अंतिम बिदाई दी.

इस दौरान पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया भी उपस्थित रहे.

इसी विषय पर शनिवार दोपहर बारह बजे जानकारी देते हुए मृतक जबान के पड़ोसियों ने बताया जबान अनुज भारद्वाज करीब 52 वर्षीय पिछले करीब एक माह से गंभीर बिमारी से जूझ रहा था.

जिसका बीते गुरुवार को चंडीगड़ के एक हस्पताल में निधन हो गया.

वहीं बीती शाम जैसे ही जबान का शव पैतृक गाँव पहुंचा गाँव क्या पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया

बताया जा रहा है मृतक बीएसएफ में कांस्टेबल पद पर तैनात था.

जबान क़ी अंतिम यात्रा दोरान क्षेत्र के सैंकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया वहीं आईजी जीवन किशोर गुप्ता, इंस्पेक्टर मोहिंदर सिंह ने भी श्रदांजलि दी.

तो वहीं पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया, पूर्व आईएएस विकास लाबरू ने भी जबान को भावपूर्ण श्रदांजलि दी.

इस दौरान बनोई से पहुंची गार्ड ने मृतक जबान को सलामी दी.

वहीं जबान क़ी अंतिम यात्रा में फतेहपुर प्रशासन के नदारद रहने का सभी को मलाल रहा.

इसी बिषय पर जब थाना प्रभारी फतेहपुर पबन गुप्ता के साथ बात क़ी तो उन्होने कहा उन्हें उक्त जबान के निधन क़ी जानकारी ही नहीं मिली थी..

तो वहीं पंचायत प्रधान कबिता शर्मा के साथ बात क़ी तो उन्होने कहा वह किसी कार्य मे व्यस्त रहीं.

जिसके चलते उन्हें फतेहपुर प्रशासन को सूचित करने क़ी याद ही नहीं रही.

कोई टिप्पणी नहीं