राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चम्बा में गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर गुरू पर्व की धूम रही।
राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चम्बा में गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर गुरू पर्व की धूम रही।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भाई कमलदीप सिंह और भाई तनप्रीत सिंह चम्बा वाले ने अपने प्रवचनों से सभी को निहाल कर दिया।
स्कूल के चेयरमैन डॉ. संजीव सूरी सहित समस्त स्टाफ़ ने दोनों कलाकारों का गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ. संजीव सूरी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान रागी जत्थे ने जहां गुरु नानक देव के जीवन पर प्रकाश डाला तो वहीं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी बच्चों को दिलाया। चेयरमैन डॉक्टर संजीव सूरी ने कहा कि हमारा गुरु नानक देव जी की जयंती को मनाना तभी सार्थक सिद्ध होगा जब हम उनके बताए हुए रास्ते को अपनाकर संपूर्ण प्राणी मात्र का भला करते हुए परोपकार करते रहें। गुरु नानक देव जी ने सभी को अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त कर जीवन को प्रकाशित करने का रास्ता दिखाया। इसीलिए नानक जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। गुरु नानक देव जी एक महान संत थे और उन्होंने समाज को एक नई दिशा प्रदान करने के लिए ही सिख संप्रदाय की स्थापना की। हमें उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में समस्त संगत में गुरू जी के प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ़ मौजूद रहा।



कोई टिप्पणी नहीं