कंड़वाल में 6 किलो 44 ग्राम चरस बरामदगी मामले में ज्वाली का मुख्य तस्कर चंडीगढ़ से गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

कंड़वाल में 6 किलो 44 ग्राम चरस बरामदगी मामले में ज्वाली का मुख्य तस्कर चंडीगढ़ से गिरफ्तार

 कंड़वाल में 6 किलो 44 ग्राम चरस बरामदगी मामले में ज्वाली का मुख्य तस्कर चंडीगढ़ से गिरफ्तार


नूरपुर : विनय महाजन /

पुलिस जिला नूरपुर द्धारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 11.10.25 को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना नूरपुर के तहत कंड़वाल मे नांकाबदी के दौरान गाड़ी न0 Temp. T1025-HP-1132 L ( Alto Car) मे सवार अनु कुमार पुत्र धनी राम निवासी गांव त्ररेला डा0 बल्ह जिला मंड़ी व सुरेश कुमार पुत्र सुख राम निवासी गांव द्रोण जिला मंड़ी व राम लाल पुत्र कली राम निवासी गांव द्रोण जिला मंड़ी के कब्जे से 06 किलो 044 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी l यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर के कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है l जिस पर उपरोक्त आरोपीयो के विरुद्ध थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 206/25 दिनांक 12.10.25 अधीन धारा 20, 29 एन डी एन्ड पी एस एक्ट के अधीन पंजीकृत करके आरोपीयो को गिरफ्तार किया था । वही इसी मामले मे गिरफतार आरोपीयो से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच के द्धारा यह पाया गया कि इस अभियोग में अन्य लोग भी शामिल हैं । जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्धारा भिन्न-2 स्थानों पर की जा रही थी । जिला पुलिस नूरपुर द्धारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए दिनांक 01.11.25 को इस अभियोग मे शामिल एक अन्य आरोपी शुभकर्ण पुत्र रवि कुमार निवासी समकेहड़ तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा को चड़ीगढ़ से गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की थी l

   इस दौराने जांच मे यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपी शुभकर्ण पुत्र रवि कुमार का एक कुख्यात नशा तस्कर है, जिस पर अन्य भी अभियोग दर्ज है l उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।।भविष्य मे भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगाl जिला पुलिस नूरपुर जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें ।

कोई टिप्पणी नहीं