दो दिन में तीन वारदातों से फैली सनसनी ग्रामीणों ने किया चैन स्नेचरों को पकड़कर पुलिस के हवाले
दो दिन में तीन वारदातों से फैली सनसनी ग्रामीणों ने किया चैन स्नेचरों को पकड़कर पुलिस के हवाले
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर के तहत थाना ज्वाली क्षेत्र में दो दिन के भीतर चैन स्नेचरों ने तीन वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। गत दिन ज्वाली में बाइक सवार महिला की कान की बाली छीनने के बाद आज भरमाड़ में महिला की गले की चैन और फिर थाना फतेहपुर के अंतर्गत बटाहड़ी में सड़क किनारे चल रही महिला की बालियां चुरा लीं। जैसे ही बटाहड़ी में हुई वारदात की खबर फैली, ग्रामीण सक्रिय हो गए और जगह-जगह नाकाबंदी कर दी। ग्रामीणों ने दोनों चैन स्नेचरों को पौंग बांध के नजदीक दबोच लिया और उनकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर से एएसआई इंद्र सिंह व कांस्टेबल मुनिष कुमार मौके पर पहुंचे। जनता के सहयोग से ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए आरोपियों से दो सोने की बालियां और एक सोने की चैन बरामद की गई। दोनों आरोपियों की पहचान जोनी पुत्र अर्जुन और गौरव पुत्र झंडू निवासी तरनतारन (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी बिना नंबर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। यह जानकारी जिला एस पी एसपी अशोक रत्न नूरपुर ने देते हुए वताया कि दोनों आरोपियों ने गत रविवार को ज्वाली में महिला की कान की बाली छीनी थीl उसके वाद आज सोमवार को भरमाड़ में महिला की चैन और बटाहड़ी में कान की बाली छीनने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बरामद गहने और मोटरसाइकिल भी कब्जे में ले ली गई है। उन्होंने इस मामले में जनता का भी आभार प्रकट किया है उन्होंने अपराध को रोकने में पुलिस विभाग की मदद की है l


कोई टिप्पणी नहीं