बटाहड़ी में सड़क किनारे ख़डी एक महिला के कान क़ी बालियां छीन भागे बाईक सबार, क्षेत्र में दहशत
बटाहड़ी में सड़क किनारे ख़डी एक महिला के कान क़ी बालियां छीन भागे बाईक सबार, क्षेत्र में दहशत
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दे जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते पुलिस थाना फतेहपुर के बटाहड़ी में सोमवार दिन दिहाड़े सड़क किनारे ख़डी एक महिला के कान क़ी बालियां छीन कर दो बाईक सबार भाग निकले.
जिस कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बन आया है.
इसी बिषय पर दोपहर बाद करीब डेढ बजे स्थानीय लोगों ने बताया वह भी बटाहड़ी में ही बैठे हुए थे कि उन्ही के पड़ोस क़ी एक महिला सड़क किनारे ख़डी थी..
इतने में एक बाईक पर दो युवक पहले महिला के पास से गुजर गए.
फिर थोड़ी दूर जाकर बापिस आये व महिला के पास मोटरसाइकल धीमा करते हुए उसकी बालियां छीन कर ले गए.
बताया इतने में महिला ने चोर -चोर कहते हुए शोर मचाया लेकिन तब तक वह निकल चुके थे.
वहीं स्थानीय युवा सन्नी ठाकुर ने बताया उन्हें जैसे ही जानकारी मिली उन्होने तुरंत धमेटा व अन्य जगहों पर नाकेबंदी करबा दी है.
बताया पौंग डैम के नजदीक बाईक सबारों को रोका गया है.
अब हम सब वहाँ के लिए निकल रहे हैं.. वहीं पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है.



कोई टिप्पणी नहीं