धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर अनुही खास में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर अनुही खास में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन

 धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर अनुही खास में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन


 ज्वाली : रतिक्ष कुमार /

जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा 01 नवंबर , 2025 से 15 नवंबर,2025 के उपलक्ष में भगवान बिरसा मुंडा जी के 150वें जन्मदिवस पर विकास खंड नगरोटा सुरियां की ग्राम पंचायत राजोल के गाँव अनुही खास में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया जिसमें गाँव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में कार्यालय प्रतिनिधियों द्वारा की गई और इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जनजातीय विकास के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विस्तृत जानकारी दी गई । इस मौका पर विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भी उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की मूलभूत समस्याओं को सुनते हुए उनके शीघ्र निराकरण करने के प्रयासों का आश्वासन दिया गया । आपको बताते चलें कि बिरसा मुंडा एक भारतीय आदिवासी नेता, स्वतंत्रता सेनानी और लोक नायक थे, जिनका जन्म 15 नवंबर, 1875 को झारखंड में हुआ था। वे 19वीं सदी के अंत में ब्रिटिश राज के खिलाफ़ विद्रोह करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'उलगुलान' या 'द ग्रेट ट्यूमुल्ट' आंदोलन का नेतृत्व किया, जो आदिवासी भूमि और अधिकारों की रक्षा के लिए था। उन्हें 'धरती आबा' (पृथ्वी के पिता) के रूप में भी जाना जाता है । उनके 150 वें जन्मदिवस पर प्रदेश में जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा 01 नवम्बर से 15 नवम्बर,2025 तक मनाया जा रहा है । इस गौरवमय कार्यक्रम में श्री दिनेश ठाकुर, शाखा प्रबंधक कांगड़ा सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक कोटला, श्रीमती मिलन चौधरी, शाखा प्रबंधक एस बी आई, कोटला, कमल जीत, प्रेम चंद पवनकुमार , किरण गुलेरिया, मुख्य सेविका खंड नगरोटा सुरियाँ, सुशील धीमान, कनिष्ठ अभियंता, हरबंस लाल पंचायत सचिव, पुष्पा देवी प्रधान पंचायत राजोल, मीना देवी, मीरा देवी , मंजी बाला , आंगनवाड़ी वर्कर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं