नायब तहसीलदार भर्ती को शीघ्र शुरू करने की मांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

नायब तहसीलदार भर्ती को शीघ्र शुरू करने की मांग

नायब तहसीलदार भर्ती को शीघ्र शुरू करने की मांग


आज लगभग 20 से 25 अभ्यर्थियों ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) शिमला के सचिव एवं अवर सचिव से भेंट की।

अभ्यर्थियों ने अधिकारियों को अवगत करवाया कि नायब तहसीलदार की भर्ती, जो वर्ष 2022 से लंबित पड़ी हुई है, उसे शीघ्र जारी किया जाए ताकि भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ सके।


अभ्यर्थियों ने बताया कि लंबे समय से भर्ती लंबित रहने के कारण अनेक पात्र उम्मीदवारों की आयु सीमा पार होने की स्थिति बन रही है तथा कई अभ्यर्थी आर्थिक संकटों का सामना भी कर रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि आयोग इस विषय को शीघ्रता से प्राथमिकता में लेते हुए इसे मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत करे ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द आरंभ हो सके।


इस अवसर पर आयोग के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों की बात को सकारात्मक रूप से सुना और आश्वासन दिया कि इस मामले पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई कि आयोग जल्द ही नायब तहसीलदार भर्ती अधिसूचना जारी करेगा, जिससे राज्यभर के हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं