प्रदेश सरकार गाँव-गाँव तक पहुँचकर सुन रही है जनता की समस्याएं : प्रो. चन्द्र कुमार - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रदेश सरकार गाँव-गाँव तक पहुँचकर सुन रही है जनता की समस्याएं : प्रो. चन्द्र कुमार

 प्रदेश सरकार गाँव-गाँव तक पहुँचकर सुन रही है जनता की समस्याएं : प्रो. चन्द्र कुमार


कोटला क्षेत्र में सड़कों के उन्नयन पर खर्च हो रहे करोड़ों रुपये

ज्वाली कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के कोटला में आयोजित “सरकार गाँव के द्वार” कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और जनता की दहलीज तक प्रशासन को पहुँचाकर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्राम स्तर पर सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। “सरकार गाँव के द्वार” कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके घर-द्वार पर उपलब्ध करवाना है, ताकि उन्हें दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।

  कोटला क्षेत्र में सड़कों के उन्नयन पर खर्च हो रहे करोड़ों रुपये

   कृषि मंत्री ने कोटला क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों के उन्नयन कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की कोटला बाईपास सड़क का 3.84 करोड़ रुपये से उन्नयन कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार पीडीएनए के अंतर्गत 2 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सड़कों के उन्नयन कार्य प्रगति पर हैं, जिनमें भाली–बोहका–नाग द्रमण सड़क का कार्य प्रमुख है। उन्होंने बताया कि कैहरियाँ–वाहलियां–कुठेड़ सड़क के उन्नयन कार्य पर 18 करोड़ रुपये, जबकि रजोल–अनूही–बग्गा सड़क व पुल के निर्माण पर 11 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे । इसके अलावा दुराना–सिंहुणी–सिमरनी सड़क का 10 करोड़ रुपये से अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा।

खड्ड तटीकरण और प्रोटेक्शन वॉल से मिलेगी सुरक्षा

  कृषि मंत्री ने कहा कि बरसात के मौसम में क्षेत्र की देहर खड्ड के उफान से लोगों के घरों और खेतों को बार-बार नुकसान होता है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए 5 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से खड्ड का तटीकरण कार्य किया जा रहा है, जो अब लगभग पूरा होने वाला है।

इसके अलावा कोटला शहर में 4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से प्रोटेक्शन वॉल, क्रेट तथा डंगों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे बाढ़ से होने वाले नुकसान पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।

   प्रो. चन्द्र कुमार ने बताया कि वादे के अनुरूप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला में 5 लाख रुपये की लागत से स्टेज का निर्माण कार्य पूर्ण करवा दिया गया है, जिससे विद्यालय में सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन में सुविधा होगी।

   उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क तीनों क्षेत्र सरकार की विकास नीति के केंद्र में हैं। प्रदेश सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला कोई भी व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे।

   प्रो. चन्द्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।

  इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पूर्व कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया,विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे । 


कोई टिप्पणी नहीं