मनाली में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन कुल्लू की 25वीं जिला स्तरीय इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन कुल्लू की 25वीं जिला स्तरीय इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न

 मनाली में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन कुल्लू की 25वीं जिला स्तरीय इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न 

नौ वर्ष से लेकर 73 वर्ष के खिलाड़ियों ने लिया भाग 


मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन कुल्लू की 25वीं जिला स्तरीय इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गई । पर्यटन व्यवसाई और समाज सेवी रोशन ठाकुर ने समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और आगे भी इसी जज्बे के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया । प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी 9 वर्ष जबकि सबसे उम्रदराज 73 वर्षीय खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में शामिल हुए । इस अवसर पर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह ने प्रतियोगिता के लिए सहयोग पड़ने पर मनाली की तमाम संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा जो बैडमिंटन एसोसिएशन को आर्थिक सहयोग किया जाता है उससे प्रदेश में युवाओं को खेल प्रशिक्षण के साथ साथ उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का खर्च वहन किया जाता है । 

 एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति से आए सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया । प्रतियोगियों में पुरुष वर्ग की ओपन प्रतियोगिता आदित्य और सन्नी ने जीती जबकि दीपक और प्रकाश दूसरे स्थान पर रहे। 35 वर्ष से ऊपर की एकल प्रतियोगिता अंकुश से संजय को हराकर जीती । इसी आयु वर्ग की डबल प्रतियोगिता में पप्पू और संजय ने अंकुश और हेतराम को हराया । 40 से ऊपर की आयु वर्ग की एकल प्रतियोगिता में दीपक प्रथम जबकि तारा चंद द्वितीय रहे । इसी आयु वर्ग की डबल प्रतियोगिता में दीपक और प्रकाश की जोड़ी ने नीरज और रानू की जोड़ी को हराया । 45 आयु वर्ग से ऊपर के एकल प्रतियोगिता में तारा चंद ने लाल चंद को हराया जबकि डबल प्रतियोगिता में सुशील और तारा चंद की जोड़ी ने नीरज और रानू की जोड़ी को हराया । 50 आयु वर्ग की एकल प्रतियोगिता में लाल चंद ने नोब्रा को हराया जबकि इसी आयु वर्ग की डबल प्रतियोगिता में संजय और किशन की जोड़ी ने लाल चंद और कृष्ण की जोड़ी को हराया । 55 आयु वर्ग का एकल खिताब बहादुर ने सुदर्शन को हराकर जीता । इसी आयु वर्ग में चांद किशोर और सुदर्शन की जोड़ी ने राकेश और विजय को हराया । 60 से ऊपर के आयु वर्ग की एकल प्रतियोगिता में राकेश ठाकुर ने प्रेम लाल को हराया जबकि इसी वर्ग में राकेश और विजय की जोड़ी ने शमशेर और अरविंद की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया । जबकि 65 वर्ष के ऊपर के आयु वर्ग में शमशेर और अरविंद की जोड़ी पहले जबकि हीरालाल और मंगत राम की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही ।

कोई टिप्पणी नहीं