श्री कृष्ण मंडल कमेटी सगूर टिकरी को होली सांस्कृतिक संध्या पर जिला परिषद संतोष शर्मा ने 5100/- भेंट किए
श्री कृष्ण मंडल कमेटी सगूर टिकरी को होली सांस्कृतिक संध्या पर जिला परिषद संतोष शर्मा ने 5100/- भेंट किए
पालमपुर: केवल कृष्ण / जिला कांगड़ा विकासखंड बैजनाथ ग्राम पंचायत टिकरी में होली के उपलक्ष्य पर श्री कृष्ण मंडल कमेटी सगूर टिकरी द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिस में गायक धीरज शर्मा व मिस स्वाति धमीजा ने लोगों को मनोरंजन कर मनमोह लिया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा विशेष रूप से मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि होली का यह पर्व हमें एक साथ मिल जुलकर रहने की प्रेरणा प्रदान करता है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा ने श्री कृष्ण मंडल कमेटी सगूर टिकरी को 5100/- अपनी नेक कमाई से भेंट किए।
कोई टिप्पणी नहीं