Home
/
Unlabelled
/
केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मिशन 70 के तहत रोज पब्लिक स्कूल में क्रिकेट सब सेंटर की हुई शुरुआत
केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मिशन 70 के तहत रोज पब्लिक स्कूल में क्रिकेट सब सेंटर की हुई शुरुआत
नूरपुर (संजीव महाजन)
केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मिशन 70 के तहत रोज पब्लिक स्कूल में क्रिकेट सब सेंटर की हुई शुरुआत
मिशन 70 के तहत गांवों में छुपी युवाओं की प्रतिभाओं को अगले स्तर पर दिखाने का मिलेगा मौका
युवा नशे से दूर रहेंगे तथा शारीरिक व मानसिक रुप से भी होंगे स्वस्थ
मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश में खुलेंगे 70 क्रिकेट सब सेंटर
केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मिशन 70 के तहत विधानसभा नूरपूर एक नई पहल हुई है जिसमें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने नूरपुर के सुलयाली रोज पब्लिक स्कूल में क्रिकेट सब सेंटर का शुभारंभ कर दिया है इस क्रिकेट सब सेंटर के उद्घाटन समारोह में नूरपूर एसडीएम गुरसिमरन ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की और क्रिकेट सब सेंटर की रिबन काट कर व खुद खेल कर शुरुआत की । इस मौके पर आज युवा खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया । एचपीसीए ने अनुराग ठाकुर के मिशन 70 के तहत हिमाचल में अलग-अलग क्षेत्रों में सब सेंटर बनाए हैं, जिसके माध्यम से एचपीसीए युवा क्रिकेटरों को तराश रहा है।इन प्रयासों से गांवों में छुपी हुई युवा प्रतिभाओं को अगले स्तर पर अपनी दिखाने का मौका मिलेगा तो दूसरी और युवा नशे से भी दूर रहेंगे तथा शारीरिक व मानसिक रूप से भी स्वस्थ होंगे।
रोज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य संजय सौगनी ने कहा कि केन्द्र खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मिशन 70 के तहत रोज़ पब्लिक स्कूल सुलयाली में एक क्रिकेट सब सैंटर खोला जा रहा है जिसके तहत हमारे आसपास के गांवों के बच्चे इस एकादमी में खेलेंगे और उनकी ग्रुमिंग के द्वारा उनको आगे तक पहुंचाया जायेगा ।मैं केन्द्र खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने यह सराहनीय कदम मिशन 70 उठाया है इस एकादमी का आज नूरपूर एसडीएम गुरसिमरन ने उदधाटन किया है आज बच्चों का ट्रायल रखा गया है जिसमे दौ सौ के करीब आसपास के बच्चे यहां आए हुए हैं इनका ट्रायल होगा और आगे के ट्रेनिंग दी जाएगी ।
एचपीसीए कोच राजेश्वर सिंह ने कहा कि एचपीसीएम के मिशन के तहत सुलयाली के रोज पब्लिक स्कूल में एक क्रिकेट का सब सैंटर खोला जा रहा है इसके लिए रोज पब्लिक स्कूल को बहुत बहुत बधाई और एचपीसीए का भी बहुत बहुत धन्यवाद क्योंकि उन्होंने गांव का टैलेंट खोजने का काम किया है इस मिशन के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 70 क्रिकेट सब सैंटर खोलने का प्लान है 60 के ज्यादा करीब सैंटर खुल चुके । जिला कांगड़ा का यह 12 सैंटर खुलने जा रहा है ।
नूरपुर एसडीएम गुरसिमरन ने कहा कि मैं रोज़ पब्लिक और एचपीसीए का धन्यवाद करना चाहता हूं यह एक बहुत बेहतरीन कदम है हमारा मिशन 70 हमारे केन्द्र खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का एक मिशन है उसके अन्तर्गत यह शुरु किया है यह हमारे लिए बच्चों के लिए बहुत लाभदायक रहेगा और बच्चों के लिए आज पढ़ाई के साथ एक्सट्रा एक्टिविटी भी जरुरी है हालांकि पढ़ाई भी जरुरी है पढ़ाई के साथ खेलना भी जरूरी ।आज जिस तरह नशे की दौर बढ़ रहा है उससे दूर रहने के लिए इस तरह की गतिविधियों होना जरुरी है हालांकि पुलिस , प्रशासन अपने तरफ से नशे को खत्म कर रही है अगर इस तरह की एक्टिविटी चलेगी तो कोई भी नशे की ओर नहीं जाएगा ।
केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मिशन 70 के तहत रोज पब्लिक स्कूल में क्रिकेट सब सेंटर की हुई शुरुआत
Reviewed by Dev -Boomi News
on
मार्च 03, 2023
Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं