पालमपुर के जयसिंहपुर गांव कोटलू में आगजनी की घटना से दुकान जलकर हुई राख, प्रशासन ने दी फौरी राहत - Smachar

Header Ads

Breaking News

पालमपुर के जयसिंहपुर गांव कोटलू में आगजनी की घटना से दुकान जलकर हुई राख, प्रशासन ने दी फौरी राहत

पालमपुर के जयसिंहपुर गांव कोटलू में करियाने की दुकान जल कर हुई राख, प्रशासन ने दी फौरी राहत


पालमपुर: केवल कृष्ण/ पालमपुर के जयसिंहपुर गांव कोटलु में करियाने की दुकान जल कर हुई राख, प्रशासन ने दी फौरी राहत,स्थानीय युवाओं ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू ना पाया गया,पुलिस पँहुची मौके पर 

मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम संजीव ठाकुर ने बताया कि पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रु की धन राशी प्रदान की गई है आपको बता दें कि कच्ची दुकान दुकान होने के कारण दुकान जल पूरी तरह से राख हो चुकी है यह हादसा देर रात का बताया जा रहा है दुकानदार अभिषेक सूद ने कहा कि तकरीबन 25 लाख का नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि तकरीबन रात 8 :00 बजे दुकान बंद करके घर चले गए और रात 11 बजे पँचायत प्रधान संतोष ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि दुकान में आग लग गई है लेश मात्र भी देर ना करते हुए दुकान में पहुुंच गए परन्तुु देखते ही देखते आग ने दुकान को अपनी चपेेेट में ले लिया था। स्थानीय युवाओं ने आग पर काबू पानेे का  प्रयास किया परन्तु सफलता हासिल ना लगी । दमकल विभाग व पुलिस भी मौके पर पहुंची परन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दुकान पूरी तरह सेे जलकर राख हो चुकी थी । 

तो वहीं थाना प्रभारी प्रेम पाल शर्मा ने बताया कि रात को कोटलू में दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पँहुचीं थी लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि दुकानदार सामान बाहर नहीं निकाल पाया । क्यास लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण यह आगजनी की घटना हुई उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं