राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बदुही में निपुण मिशन के तहत निपुण मेले हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बदुही में निपुण मिशन के तहत निपुण मेले हुआ आयोजन



राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बदुही में निपुण मिशन के तहत निपुण मेले हुआ आयोजन


संजीव महाजन
नूरपुर


भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान  निपुण मिशन के तहत खंड शिक्षा नूरपुर के राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बदुही में निपुण मेला व ईसीसीई डे मनाया गया। निपुण मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के अलावा खेल खेल में शारीरिक विकास के साथ संस्कारों की शिक्षा देना है ताकि बच्चे बड़े होकर अच्छे नागरिक बन सकें । निपुण मेले में  बच्चों से विभिन्न तरीके के योगा के आसन करके दिखाए ।  इसके साथ न्यू शिक्षा प्रणाली के तहत , निपुण हिमाचल, निपुण भारत अन्तर्गत विभिन्न तरह की गतिविधियां पाठशाला में करवाईं गई ।





इसका मुख्य उद्देश्य नर्सरी से पांचवीं तक एक्टिविटी बेस लर्निंग , भयमुक्त , तनावमुक्त पढ़ाई पर फोकस देना है इसके साथ सरकार द्वारा शिक्षा को जो चलाई जा रही  योजनाओं को बच्चों के अभिभावकों को सांझा गया तथा बच्चों के अभिभावकों से अपील की वह अपने आसपास सरकारी स्कूलों हो रही एक्टिविटी को दूसरों के साथ साझा करें ताकि वह भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढाएं जिससे सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ सके क्योंकि आज सरकारी स्कूलों में विभिन्न ऐसी योजनाएं हैं जो उनके बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ती है ।





 निपुण मेले में नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों ने खुद विभिन्न एक्टिविटी करके दिखाई जिसको देखकर आए बच्चों अभिभावक गर्व महसूस कर रहे थे इस कार्यक्रम में वीआरसीसी अधिकारी शैलेंद्र बलौरिया, सीएचटी शशी बाला, संजय कनौजिया, दर्शना देवी,सुनीता देवी, राकेश कुमार, जेबीटी कमलेश कुमारी, एसएमसी प्रधान  शुभता,योगा इंस्ट्रक्टर जीवन चौहान तथा बच्चों के अभिभावक  शमिल रहे ।





कोई टिप्पणी नहीं