Header Ads

Breaking News

सवर्ण समाज की आवाज उठाने वाले संगठन को सम्मानित करने का निर्णय लिया राजपूत सभा ने

सवर्ण समाज की आवाज उठाने वाले संगठन को सम्मानित करने का  निर्णय लिया राजपूत सभा ने 


 

फतेहपुर: वलजीत ठाकुर / राजपूत सभा फतेहपुर ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर सवर्ण समाज की आवाज उठाने वाले संगठन को सम्मानित करने का लिया निर्णय ।

आपको बता दें रविवार को राजपूत सभा फतेहपुर की बैठक रैस्ट हाऊस फतेहपुर में सभा प्रधान रघुवीर पठानिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

बैठक दौरान जहां सर्बप्रथम सभा की सदस्यता बढाने पर जोर दिया गया ।

तो वहीं राजपूत शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाने पर भी चर्चा की गई ।

इस दौरान जानकारी देते हुए सभा चेयरमैन राघब पठानिया ने बताया आगामी मई माह में महाराणा प्रताप की जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गई ।

जिस पर आगामी रबिबार को उपमण्डल ज्बाली ,इंदौरा ब नूरपुर की सभाओं के साथ संयुक्त बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा ।

इसके साथ ही सवर्ण समाज के हितों की मांग को लेकर करीब 20 दिन पैदल मशाल यात्रा निकालने बाले देबभूमि स्वर्ण संगठन के योद्धाओं को महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम दौराण सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया ।

इस दौरान पूर्ब प्रधान जगदेब पठानिया ,पूर्ब प्रधान नरेन्द्र मनकोटिया ,सभा सचिब बलजीत राणा ,कोषाध्यक्ष जोगिंदर गुलेरिया ,प्रीतम ठाकुर ,जोगिंदर पठानिया ,डॉक्टर भूरी सिंह ,बलजीत चंबियाल ,रबिन्द्र बिंदी ,नरेन्द्र जसरोटिया , पबन ठाकुर ,रणबीर सलारिया ,बलराज गुलेरिया सहित अन्य उपस्थित रहे ।

फोटो कैप्शन -सभा पदाधिकारी ब सदस्य संयुक्त चित्र में

कोई टिप्पणी नहीं

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();