चंबा के साहो में करियाने की दुकान में आग लगने से प्रभावित दुकानदार को लाखों का हुआ नुक्सान - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा के साहो में करियाने की दुकान में आग लगने से प्रभावित दुकानदार को लाखों का हुआ नुक्सान

चंबा के साहो में करियाने की दुकान में आग लगने से प्रभावित दुकानदार को लाखों का हुआ नुक्सान  


चंबा: जितेन्द्र खन्ना / ग्राम पंचायत साहो के गांव दियूल में करियाने की दुकान में आग लगने से प्रभावित दुकानदार को लाखों का नुक्सान हुआ है। रविवार सुबह रोजमर्रा की भांति जब हरीश कुमार दुकान खोलने के लिए आया तो पाया कि दुकान में से धुआं उठ रहा था। उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर तुरंत आग को बुझाने का कार्य शुरु किया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया था। प्रारंभिक जांच में प्रभावित दुकानदार को तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा साथ लगती दुकानें भी आग की चपेट में आ सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा और प्रभावित दुकानदार के बयान कलमबद्ध करने के साथ-साथ साक्ष्य भी जुटाए। तहसीलदार चम्बा संदीप कुमार ने बताया कि संबंधित राजस्व कर्मियों को नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


वहीं, पंचायत प्रधान पूजा शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पूजा शर्मा ने एसडीएम चम्बा से प्रभावित की हर संभव सहायता करने की मांग भी की है।

कोई टिप्पणी नहीं