दिल्ली से दरभंगा ट्रेन की तीन बोगियों में लगी भयानक आग - Smachar

Header Ads

Breaking News

दिल्ली से दरभंगा ट्रेन की तीन बोगियों में लगी भयानक आग

दिल्ली से दरभंगा ट्रेन की तीन बोगियों में लगी भयानक आग


बिहार में छठ पर्व के चलते रेलवे विभाग ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 02570 क्लोन एक्सप्रेस चलाई गई।बुधवार को जब ट्रेन इटावा से पहले सराय भूपत स्टेशन से ट्रेन गुजरी तो स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच मे धुंआ देखा. तत्काल ही इसकी जानकारी वॉकी टॉकी के जरिए ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को दी. आनन-फानन में ट्रेन रोकी गई. तब तक आग और भड़क चुकी थी. स्वीपर कोट SI और दो जनरल बोगियां आग की चपेट में थी. कोच में सवार यात्रियों ने जान बचाने के लिए कूदना शुरू कर दिया था।

रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड टीम बुलाई गई. धूं-धूं कर जलती बोगियों की लपटें कई फीट ऊपर तक उठ रहीं थी. लोग अपने-अपने साथ के लोगों के चिल्ला रहे थे. इस दौरान रेलवे यातायात भी बाधित रहा. फायर टीम ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। यह घटना बुधवार शाम तकरीबन 5-6 बजे के बीच की बताई जा रही है। आग लगने की बात फैली तो लोगों ने कूदना शुरू कर दिया गया था. ऐसे में महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सभी ट्रेन से कूदे. गनीमत रही की कुछ लोगों को ही मामूली चोट आई. नहीं तो यह हादसा गंभीर हो सकता था।

ट्रेन के गार्ड बबलू सिंह ने बताया कि इन तीन कोच में 500 से करीब यात्री सवार थे. आग किस कारण से लगी है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. आग बहुत ही ज्यादा लगी हुई थी. सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया है।

घटना को लेकर रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि आग किस वजह से लगी है. इसका जांच की जा रही है. वहीं, एक यात्री ने बताया ''कई लोग बैठे हुए और कई कोच में आजा रहे थे. किसी ने चार्जिंग पाइंट में चार्जर लगाया. वहीं से शॉर्ट सर्किट टाइप का हुआ. हल्की सी चिंगारी उठी. फिर अफरा तफरी मची. बोर्ड में आग लग गई. सारे लोग भागने लगे. ट्रेन पूरी स्पीड में थी. चैन खींची गई, ट्रेन को रोका गया.''

यात्री ने कहा ''इस आग में मेरे खुद के दो बैग जल चुके हैं. कई लोगों को चोट लगी, जिन्हें पुलिस साथ ले गई. प्रशासन करीब आधे घंटे बाद यहां आया. मैं छपरा जा रहा था.''

यात्री प्रदीप कुमार जाधव का कहना है कि हम छठ पूजा मनाने के लिए बिहार जा रहे थे, लेकिन अचानक बोगी में आग लग गई. मेरे 4 बैग चोरी हो गए. एक अन्य यात्री अमन सिंह ने कहा कि हम छठ मनाने छपरा जा रहे थे. मेरे साथ भाभी और 2 बच्चे थे कोई हमारा पर्स चोरी करके ले गया।

एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने घटना को लेकर कहा है कि दरभंगा जा रही ट्रेन के तीन कोच में आग लगी थी. सभी सवारियों को सकुशल बचाया गया है. जले हुए कोचों को हटाकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया।

इटावा एसपी संजय कुमार का कहना कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आई है. लगभग ढाई सौ लोग प्रभावित हुए हैं. जनहानि नहीं हुई है, यात्रियों का सामान के नुकसान हुआ है. केवल चार लोगों को सामान्य चोटें आई हैं. फायर ब्रिगेड के माध्यम से बोगियों की आग बुझा दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं