उपमंडल फतेहपुर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कॉमेट मेनसा की शिफ़ाली ने हासिल किया प्रथम स्थान - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपमंडल फतेहपुर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कॉमेट मेनसा की शिफ़ाली ने हासिल किया प्रथम स्थान

उपमंडल फतेहपुर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कॉमेट मेनसा की शिफ़ाली ने हासिल किया प्रथम स्थान


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर 

देश के अलग अलग स्कूलों में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हब् ऑफ़ लर्निंग की गतिविधीयाँ करवाई जा रही हैं जिसका उद्देश्य स्कूलों में एकेडमिक कोलैबोरेशन, रिर्सोस शेरिंग, प्रोफ़ेशनल डेवलपमेंट ऑफ़ टिचर्स एंड स्टाफ़ है। हब ऑफ़ लर्निंग के अन्तर्ग हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के फतेहपुर ब्लॉक के स्कूल एंजल पब्लिक स्कूल में 31/10/2023 को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में फतेहपुर ब्लॉक से कूल आठ स्कूलों ने भाग लिया। कॉमेट मेनसा स्कूल कि तरफ से तीन छात्र शिफाली, अर्नव जर्याल और जश्मित सिंह इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुँचे। शिफाली ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करके प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करके स्कूल, सभी अध्यापकों और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

स्कूल वापसी पर प्रबंधक निदेशक वासु सोनी, कार्यकारी निदेशक मृदुल सोनी और स्कूल प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने छात्रों का स्वागत किया और विजेता रही छात्रा शिफ़ाली को मुबारकबाद दी और भविष्य की उपलब्धियों के लिये शुभकामनाएँ दी।

कोई टिप्पणी नहीं