राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर सिटी हाइट्स सोलन में एक चर्चा सत्र का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर सिटी हाइट्स सोलन में एक चर्चा सत्र का हुआ आयोजन
सोलन ब्यूरो
राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर अधिवक्ता परिषद हिमाचल प्रदेश सोलन एकाई द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल, सिटी हाइट्स सोलन में एक चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन श्री अरविन्द मल्होत्रा जी ने युवाओं में मlदक पदारथों का खतरा और कानून चुनौतियाँ के बारे में सभा में उपस्थिथ श्रोता गण से चर्चा की व विशिष्ट अतिथि स्वामी तन तनमहीमानन्द जी, सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम शिमला ने स्वामी विवेकानन्द जी की शिक्षाओं पे प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन सोलन मनोज वर्मा जी, प्रदेश कार्यवाह अध्यक्ष श्री अविनाश जी, महा मंत्री अमित चंदेल जी, अधिवक्ता परिषद सोलन एकाई के उपाध्यक्ष श्री गगन शर्मा जी, महामन्त्री सोलन इकाई नरेश ठाकुर जी, महिला उपाध्यक्ष सोलन इकाई श्रीमती कुमुद ठाकुर जी व अधिवक्ता परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्री डी.के. ठाकुर जी, श्री विक्रम राज जी, श्री डी. के. कौशल जी, श्री विवेक शर्मा जी, श्री अभिषेक ठाकुर जी,श्रीमत मति दिपाली ठाकुर जी, श्रीमती श्वेता शर्मा जी व दोशी नेगी जी सहित जिला बार एसोसिएशन सोलन के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं