फतेहपुर के नगोह का युबक़ पानीपत क्षेत्र में हुआ लापता ,परिजन परेशान ,पुलिस से मदद को की अपील - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के नगोह का युबक़ पानीपत क्षेत्र में हुआ लापता ,परिजन परेशान ,पुलिस से मदद को की अपील

फतेहपुर के नगोह का युबक़ पानीपत क्षेत्र में हुआ लापता ,परिजन परेशान ,पुलिस से मदद को की अपील


फतेहपुर वलजीत ठाकुर

आपको बता दें पँचायत टटबाली के गाँब नगोह का एक युबक़ पानीपत क्षेत्र से लापता हो गया है । जिस पर युबक़ के परिजन ब क्षेत्रबासी काफी चिंतित है ।

वहीं युबक़ की पत्नी ने पुलिस से मदद को अपील की है ।

युबक़ की पत्नी सुनैना देबी ने शुक्रबार को थाना प्रभारी फतेहपुर से लिखित निबेदन किया है कि उसके पति को ढूंढने में मदद की जाए ।

उंन्होने बताया है कि उनका पति बिरेंद्र सिंह हरियाणा के सोनीपत में नॉकरी करता है ।

जोकि 9 जनबरी से सोनीपत के नजदीकी शहर पानीपत से लापता है ।

बताया उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है ।

जिस कारण परिबार काफी चिंतित है ।

तो वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया उक्त ब्यक्ति के मोबाईंल नम्बर को ट्रेस करने का प्रयास किया जाएगा ।

जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं