शिक्षा खण्ड राजा का तालाब में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिक्षा खण्ड राजा का तालाब में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला संपन्न

 शिक्षा खण्ड राजा का तालाब में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला संपन्न


 फतेहपुर  : बलजीत ठाकुर  / शिक्षा खण्ड राजा का तालाब में तीन दिवसीय कार्यशाला में तीन खण्डों के 50 केन्द्र मुख्य शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला के तत्वावधान में राजा का तालाब में जिला स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का समापन क्षेत्र के शिक्षाविद साहित्यकार डॉ पंकज दर्शी की मौजूदगी में हुआ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए डॉ पंकज दर्शी ने अपने बहुमूल्य विचार रखते हुए शिक्षकों का मार्गदर्शन किया । उन्होंने अपनी पुस्तक एजुकेशनल इंपरेटिव के कुछ अंश साझा करते हुए कहा कि निपुण भारत निर्माण में आरंभिक शिक्षा को इसके लिए नींव तैयार करनी है । अपने ओरिएंटल प्रोग्राम में दर्शी ने टीचिंग को प्रो एक्टिव टीचिंग बनाने के लिए प्रोत्साहन भाष्य प्रस्तुत किया ।

 इस तीन दिवसीय कार्यशाला में खण्ड समन्वयक फतेहपुर के खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजा का तालाब किरण बाला खण्ड फतेहपुर के खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बलवान सिंह, खण्ड ज्वाली के खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह कार्यशाला में समग्र शिक्षा के अतर्गत जिला परियोजना अधिकारी नीना पुन के मार्गदर्शन में जिले में धर्मशाला और राजा का तालाब में दो कार्यशालाओं का आयोजन किया गया वहीं समर्थ संस्था से आए समन्वयक पवन कुमार, सुषमा राणा के साथ साथ केन्द्र मुख्य शिक्षक जसदेव सिंह, केवल कुमार, आदि ने प्रशिक्षण के दौरान शिक्षण पद्धति की मूलभूत जानकारी मुहैया करवाई। कार्यशाला का शुभारम्भ ज़िला समनव्यक् डॉ. जोगिन्द्र सिंह द्वारा किया गया उन्होंने मीडिया को बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान जवाली, फतेहपुर और राजा का तालाब शिक्षा खण्डों के 50 केन्द्र मुख्य शिक्षकों को नई शिक्षा नीति, डिजिटल लर्निंग, मेन्टरिंग व् निरीक्षण आदि के गुर सिखाए गए। इस दौरान इन अध्यापकों से विभिन्न विषयों एवं अध्यापन से संबंधित क्रिया-कलाप भी करवाए गए। कार्यशाला में भाग लेने वाले अध्यापकों ने भी कहा कि हम इस प्रशिक्षण के अनुभव को अपने स्कूलों में लागू करेंगे। इस मौके पर सभी अध्यापकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अबसर पर खण्ड राजा का तालाब प्राथमिक शिक्षक संघ के खण्ड अध्यक्ष बलदेव सिंह, केन्द्र मुख्य शिक्षक मुलख राज, अन्जु शर्मा, उर्मिला देवी, विजय कुमारी, मन्जु लता,सिमर कुमार, प्रशोत्तम चन्द, मीना कुमारी, जगदीश चिब, अशोक कुमार, वीना देवी,शशी कौशल, तरसेम सिंह, कुलवंत सिंह,अजय कुमार, मन्जु लता, बविता शर्मा, सविता देवी, सीता देवी, जोगिंद्र सिंह, राजेश सिंह, सतपाल सिंह, राजेश कुमार केवल राम , सविता देवी, रघुवीर सिंह,मदन लाल,जरम सिंह अर्चना देवी नीलम कुमारी,दर्शना देवी,चमन लाल नरेंद्र सिंह व अन्य अध्यापक साथी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं