2023 में इन्दौरा के नजदीक नाकाबन्दी दौरान पकड़े गए चिट्टा आरोपी की चल व अचल संपति हुई जब्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

2023 में इन्दौरा के नजदीक नाकाबन्दी दौरान पकड़े गए चिट्टा आरोपी की चल व अचल संपति हुई जब्त

2023 में इन्दौरा के नजदीक नाकाबन्दी दौरान पकड़े गए चिट्टा आरोपी की चल व अचल संपति हुई जब्त


जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अंतर्गत दिनांक 16.03.2023 को पुलिस थाना इन्दौरा के अधीन मुकाम SDM Office इन्दौरा के नजदीक नाकाबन्दी के दौरान गाड़ी नं0 HP-12-J-7996 में सवार अमन कुमार पुत्र चंदन सिंह व एक नाबालिग के कब्जे से 260 ग्राम हैरोईन / चिट्टा बरामद किया गया था, जिस पर थाना इन्दौरा में ND&PS Act. के तहत मामला दर्ज हुआ व मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

 आरोपियों से पूछताछ व अन्य तथ्यों के आधार पर यह पाया गया कि वह बरामद शुदा हैरोईन / चिट्टा सोनू पुत्र श्याम लाल को दी जानी थी जिस पर आरोपी सोनू पुत्र श्याम लाल को दिनांक 16-03-2023 को मुकदमा में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह तथ्य भी सामने आया था कि इन आरोपियों ने बरामद शुदा हैरोईन मांगा सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी कपूरथला (पंजाब) से खरीदी थी जिस पर जिला पुलिस नूरपुर की टीम ने दिनांक 18-03-2023 को उपरोक्त मांगा सिंह के किराए के मकान मोहल्ला चंदन नगर जिला जांलधर (पंजाब) में छापामारी करके आरोपी के कब्जे से 9 किलो 514 ग्राम वुरा-पोस्त (भुक्की) व 2,23,000/- रु. नगद राशि बरामद करने में सफलता प्राप्त करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।  

जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त अभियोग में आरोपियों की संपति की वित्तिय जांच नियमानुसार अमल में लाई गई जिसमें आरोपी सोनु पुत्र श्याम लाल निवासी गां. व डा. गंगथ,त. इन्दौरा, जिला कांगड़ा हि0प्र0 की 58,44,818/- मूल्य की चल व अचल संपति को जब्त करके आगामी आदेशों हेतु सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली को आवेदन किया गया, जिस पर सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली ने मुताबिक आदेश संख्या CA/DL/HP/NDPS/POL/297/23-24/6083 दिनांक 02.01.2024 के द्वारा उपरोक्त संपति के जब्ती संबंधी आदेश की पुष्टि की हैं।

तो वहीं एसपी अशोक रत्न का कहना है कि भविष्य में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं