नाबालिग बेटी की जबरदस्ती मांग,पत्नी बनाकर 3 साल तक घर में कैद कर किया दुष्कर्म,भाग कर नाबालिग ने दी पुलिस में शिकायत - Smachar

Header Ads

Breaking News

नाबालिग बेटी की जबरदस्ती मांग,पत्नी बनाकर 3 साल तक घर में कैद कर किया दुष्कर्म,भाग कर नाबालिग ने दी पुलिस में शिकायत

नाबालिग बेटी की जबरदस्ती मांग,पत्नी बनाकर 3 साल तक घर में कैद कर किया दुष्कर्म,भाग कर नाबालिग ने दी पुलिस में शिकायत


पीड़िता ने जगदीशपुरा थाने में 28 अगस्त 2019 को शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पिता की मौत के बाद मां ने 6 साल पहले फतेहपुर सीकरी निवासी एक युवक के साथ दूसरी शादी की। मां के साथ वह और उसका भाई भी सौतेले पिता के साथ रहने लगे। 2016 में मां की मौत हो गई। इसके 3 महीने बाद सौतेले पिता ने उसकी मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया। घर में कैद कर पत्नी की तरह रखने लगा।

जून 2019 में फतेहपुर सीकरी से जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में किराये के मकान में उसे साथ लेकर रहने लगा। काम पर जाते समय उसे कमरे में बंद करके जाता। शाम को आने के बाद दुष्कर्म करता। विरोध पर मारपीट करता। 28 अगस्त 2019 को मौका पाकर वह घर से निकल गई। पड़ोसियों को आपबीती बताई। इसके बाद उनकी मदद से पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी। उस दौरान उम्र 14 साल थी। विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो एक्ट विमलेश आनंद ने पीड़िता सहित 8 गवाह एवं संबंधित सबूत अदालत में पेश किए।

dir="ltr">मामले में स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट विकास वर्मा ने अपने निर्णय में कहा है कि सौतेले पिता ने पीड़िता के साथ केवल शारीरिक नहीं, मानसिक हिंसा भी की है। पीड़िता के लिए यह पीड़ा मृत्यु तक बनी रहेगी। शारीरिक चोट का घाव तो भरा जा सकता है, मगर मानसिक घाव नहीं भरा जा सकता। दोषी को कम सजा दिए जाने से देश की न्याय प्रदान करने वाली व्यवस्था पर संदेह उत्पन्न होता है। इस वजह से दोषी के प्रति सहानुभूति और उदारता दिखाना उचित नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं