फतेहपुर में ATM से पैसे निकलबाने गए युबक़ पर हुआ जानलेबा हमला , - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर में ATM से पैसे निकलबाने गए युबक़ पर हुआ जानलेबा हमला ,

 फतेहपुर में ATM से पैसे निकलबाने गए युबक़ पर हुआ जानलेबा हमला ,

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

उपमण्डल मुख्यालय फतेहपुर में एटीएम से पैसे निकलबाने गए भाटियाँ के एक युबक़ पर नजदीकी गाँब के युबको ने किसी हथियार से हमला कर दिया ।

जिस कारण युबक़ बंश ठाकुर के दोनों हाथों की उंगलियों में कट लगे हैं ।

जिन पर सिबिल अस्पताल फतेहपुर में करीब 9 टांके लगाए गए हैं ।

जानकारी देते घायल युबक़ के पिता बलकार सिंह ने बताया इन्ही हमलाबरों ने तीन दिन पूर्ब उन पर भी हमला किया था ।

वहीं आज मैंने अपने बेटे को एटीएम से पैसे निकलबाने फतेहपुर भेजा था ।

इसी दौरान नजदीक के ही गाँब भाटी पबरां के दो युबको ने उस पर किसी हथियार से बार कर दिया ।

जिस कारण उसकी दोनों हाथों उंगलियों में कट लगे हैं ।

जिनकी स्टिचिंग की गई है ।

वहीं डीएसपी ज्बाली बीरी सिंह ने कहा पुलिस ने घायल युबक़ का मेडिकल करबाने के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

बताया हमले में सलिम्प युबको के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यबाही की जाएगी ।

ताकि आने बाले समय में कोई भी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने से पहले 100 बार सोचेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं