चम्बा मुख्यालय में आज हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकार करण आर्या का एक वीडियो भजन " शिव की महिमा " यूट्यूब पर रिलीज हुआ। - Smachar

Header Ads

Breaking News

चम्बा मुख्यालय में आज हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकार करण आर्या का एक वीडियो भजन " शिव की महिमा " यूट्यूब पर रिलीज हुआ।

 चम्बा मुख्यालय में आज हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकार करण आर्या का एक वीडियो भजन " शिव की महिमा " यूट्यूब पर रिलीज हुआ।


 चंबा : जितेन्द्र खन्ना करण इससे पहल पहले हिमाचल प्रदेश के बहुत से पहाड़ी एल्बमों में बतौर कलाकार कार्य कर चुके हैं और उनका यह इस तरह का गायकी के क्षेत्र में पहला शिव भजन है जिसे चम्बा जिला की खूबसूरती वादियों में फिल्माया गया है। इस गाने आवाज करण की दी है और इसमें निशांत चौणा ने भगवान शंकर की भूमिका निभाई है। इस मौके पर जहां एम बी प्रोडक्शन के सीईओ अमीन मलिक मौजूद रहे वहीं हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध लोक गायक पीयूष राज, गायक काकू राम, उमेश ठाकुर, जितेंद्र पंकज शर्मा व विक्रम सूर्य के साथ इस भजन के सभी कलाकार मौजूद रहे।  

हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध लोक गायक पीयूष राज ने बताया कि आज कारण द्वारा गए एक शिव भजन " शिव की महिमा " की वीडियो रिलीज की गई है जिसमें उन्होंने बहुत ही मधुर आवाज दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला की खूबसूरत वादियों में इसका शूटिंग की गई है और और उन्हें उम्मीद है कि लोग इसे खूब पसंद करेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं