बरुणा में सिलाई टीचर के तौर पर 27 साल सेबायें देने बाली महेश कुमारी रिटायरमेंट दौरान रही खाली हाथ,
बरुणा में सिलाई टीचर के तौर पर 27 साल सेबायें देने बाली महेश कुमारी रिटायरमेंट दौरान रही खाली हाथ,
कहा रहेगा दुःख
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें बिकास खँड फतेहपुर की पँचायत बरुणा में बतौर सिलाई टीचर कार्यरत रही महेश कुमारी बिभाग में 27 साल सेबायें देने के बाद खाली हाथ रिटायर हो गई ।
इस मौके पर उंन्होने कहा कि उन्होंने तो पूरी ईमानदारी से ड्यूटी का निर्बाहन किया है लेकिन उन्हें यह दुख रहेगा कि बिभाग ब सरकार की तरफ से उन्हें रिटायरमेंट दौरान कोई भी लाभ नही दिया है ।
उंन्होने सरकार से अपील की है कि उनकी तो जिंदगी जैसे -तैसे कट जाएगी ।
लेकिन जो अभी तक कार्यरत हैं कम से कम उनके लिए ही सही कोई नीति बना दी जाए ।
ताकि उनको रिटायरमेंट दौरान कोई लाभ मिल पाए ।
इस मौके पर बिभागीय सुपरिटेंडेंट मनोज शर्मा ,एसईवीपीईओ केबल सिंह ,सिलाई टीचर एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्षा रीना देबी ,कुलबीर कौर ,मोनिका ,रमा ,अंजू ,प्रोमिला ,रणजीत कौर ,मीना ,दर्शना ,मधु ,सरला सहित अन्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं