मनोहर लाल प्रधान रिटायरमेंट होने पर विदाई पार्टी दी गई
मनोहर लाल प्रधान रिटायरमेंट होने पर विदाई पार्टी दी गई
सुजानपुर पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन जोन गुरदासपुर के जिला कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सेवानिवृत होने पर विदाई पार्टी का आयोजन हाइड्रोलिक सेंटर मलकपुर में हुआ पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन द्वारा किया गया जिसमें विशेष रूप संजीव कुमार रिसर्च ऑफिसर, दीपक चौधरी सहायक आरए , मानिक महाजन एसडीओ, राकेश चोपड़ा एआरओ, सतीश आरए,जिला प्रधान सतनाम सिंह जिला विशेष रूप से शामिल हए कि मनोहर लाल प्रधान ने हाइड्रोलिक सेंटर मलकपुर में 42 वर्ष बेदाग सेवा की गई है उन्होंने विभाग के साथ यूनियन में भी अच्छा कार्य करके कर्मचारियों के हित में कार्य किया है इस मौके विभाग के अधिकारियों तथा युनियन पदाधिकारी की ओर से स्मृति चिन्ह उपहार भेंट करके मनोहर लाल सम्मानित किया गया इस पर सतनाम सिंह जिला प्रधान ,रजिंदर कुमार महासचिव, राजिंद्र धीमान , रवि दत्त प्रधान पीएसएसएसएफ पठानकोट, बोध राज प्रधान जीटीयू,सुरिंदर शर्मा एमसी, डॉ अविनाश डोगरा एमसी ,सतीश शर्मा , राम दास,नेक राज , हरपाल सिंह, राजेश कुमार , नरेंद्र कुमार ,अनिल कुमार ,बलविंदर सिंह प्रेम कुमार , गुरनाम सिंह ,सर्वजीत सिंह,थुडू राम ,मनजीत कुमार, रजनीश कुमार, हरभजन सिंह, लवली , मोहिंदर पाल ,सुनील, अशोक कुमार, सुभाषचंद्र, कौशल , द्वारका नाथ,जितेंद्र मोहन, नरिंदर सिंह आदि उपस्थित थे l
कोई टिप्पणी नहीं