कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता मेरे परिवार का हिस्सा है और किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी मैं हर वक्त चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा हूं :-- एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता मेरे परिवार का हिस्सा है और किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी मैं हर वक्त चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा हूं :-- एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर

 कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता मेरे परिवार का हिस्सा है और किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी मैं हर वक्त चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा हूं :-- एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर 


 बटाला (अविनाश शर्मा, चरण सिंह)-
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह अठवाल अलग-अलग गांवों के ब्लॉक बटाला के युवा नेताओं के साथ बटाला हलके के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर के निवास पर पहुंचे। इस मौके पर युवा साथियों ने कांग्रेस परिवार को गांवों की मुश्किलों से अवगत करवाया। इस मौके पर एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर ने गांव के सभी नेताओं को आश्वासन दिया कि आप पार्टी के लिए काम करें हम आपके साथ खड़े हैं। यहां आने पर एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर और सन्नी ने बब्बर ने सभी युवा साथियों को धन्यवाद दिया। एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता मेरे परिवार का हिस्सा है और किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।मैं हर वक्त चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा हूं। इस मौके पर सोनू शेरगिल पूर्व चेयरमैन एससी विंग और भूपिंदर सिंह नामधारी और यूथ कांग्रेस बटाला के उपाध्यक्ष संदीप कुमार भगत और ब्लॉक समिति सदस्य हरजीत सिंह और दिलबाग सिंह सुचेतगढ़ और बड़ी संख्या में ग्रामीण कांग्रेस नेता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं