हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड पेंशनर्ज फोरम यूनिट ज्वाली की बैठक भरमाड़ में हुई संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड पेंशनर्ज फोरम यूनिट ज्वाली की बैठक भरमाड़ में हुई संपन्न

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड पेंशनर्ज फोरम यूनिट ज्वाली की बैठक भरमाड़ में संपन्न हुई



( भरमाड़ राजेश कतनौरिया )  हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड पेंशनर्ज फोरम यूनिट ज्वाली की बैठक इकाई प्रधान राम लुभाया की अध्यक्षता में भरमाड़ में संपन्न हुई जबकि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मोहल ने विशेषतौर पर शिरकत की। बैठक में समस्त पेंशनर्ज ने बोर्ड प्रबंधक वर्ग व प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन सिंह मोहल ने कहा कि आजतक 5, 10 व 15फीसदी आंशिक भत्ते को 65वर्ष, 70वर्ष व 75वर्ष आयु पूरी होने पर मूल पेंशन में समायोजित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पहली जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत हुए पेंशनर्ज का आजतक पे फिक्सेशन व एरियर का एकमुश्त भुगतान नहीं हुआ है। राम लुभाया ने कहा कि कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा व मेडिकल बिलों का समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। इस मौके पर काफी संख्या में पेंशनरों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं