घुमान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

घुमान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 घुमान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन


घुमान ,बटाला, : अविनाश शर्मा / जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर हिमांशू अग्रवाल के नेतृत्व में जिले में स्वीप जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज बाबा नामदेव यूनिवर्सिटी कॉलेज किशनकोट, घुमान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एआईआरओ श्री हरगोबिंदपुर साहिब मैडम ज्योत्सना सिंह, एसडीएम कलानौर, स्वीप जिला नोडल अधिकारी-कॉम-डीईओ (एस) राजेस कुमार शर्मा, प्रिंसिपल वीके सिंह, अमिंटबीर सिंह स्वीप आइकन गुरदासपुर और स्वीप टीम के सदस्य उपस्थित थे।

   चोना दा पर्व देश दा गर्व महाउत्सव के तहत बाबा नामदेव यूनिवर्सिटी कॉलेज किशनकोट घुमान में स्वीप गतिविधियों के तहत गिद्दा, मतदाता प्राण, नुक्कड़ नाटक, स्वीप गीत और ईवीएम के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में 7 स्कूलों और कॉलेजों के 550 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग, मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता में 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

     इस मौके पर जानकारी देते हुए एसडीएम मैडम ज्योत्सना सिंह

उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के निर्देशन में 'अबकी बार सत्ता पार' का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से नए वोट बनाने और मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है।

     उन्होंने कहा कि 'फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी' के तहत मेहंदी, पोस्टर मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। जिन्हें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 5100, 2100 एवं 1100 रूपये माननीय उपायुक्त द्वारा दिये जायेंगे तथा प्रत्येक प्रतिभागी के खाते में 500 रूपये भेजे जायेंगे।

    इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को ईवीएम दिया गया। मशीनों की कार्यशैली के बारे म

कोई टिप्पणी नहीं