बीड पंचायत में बिलिंग व्यू महिला मण्डल भवन का सीपीएस ने किया लोकार्पण - Smachar

Header Ads

Breaking News

बीड पंचायत में बिलिंग व्यू महिला मण्डल भवन का सीपीएस ने किया लोकार्पण

 बीड पंचायत में बिलिंग व्यू महिला मण्डल भवन का सीपीएस ने किया लोकार्पण

 घरथोली में सीपीएस किशोरी लाल ओबीसी भवन का किया शिलान्यास 


बैजनाथ- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने बुधबार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीड़ में पांच लाख रुपए की लागत से बनने वाले महिला मंडल भवन का लोकार्पण किया । 

सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी पांचवीं गारंटी 18 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग की महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के तहत 1500 रुपए मासिक प्रदान करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत 800 करोड़ रुपए से अधिक वार्षिक व्यय होगा।

   मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं तथा पर्यटन को विकसित करने के लिए भी विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से बीड़ बिलिंग का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि बीड़-बिलिंग को देश की पैराग्लाइडिंग राजधानी के रूप में जाना जाता है। बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग के आयोजनों से साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में यहां बर्ड कप का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास हुआ है वह वर्तमान सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि बीड़ से बरोट बाया राजगुंधा सड़क निर्माण कार्य को भी पूर्ण कर बस सुविधा से इन क्षेत्रों को जोड़ा जायेगा। उन्होंने गायत्री महिला मण्डल के भवन बनबाने के लिए जो भी राशि होगी उसे जल्दी देने का अस्वाशन दिया। इसके अतिरिक्त विलिग व्यू महिला मण्डल और माता कृपा सुंदरी महिला मण्डल भवन को फर्नीचर ब अन्य समान लेने के लिए दस- दस हजार रुपए देने की घोषणा की।

इसके उपरांत उन्होंने घरथौली में वार्ड नंबर 04 में पांच लाख की लागत से बनने वाले ओबीसी भवन का शिलान्यास किया। 

इस मौके पर प्रदेश एस सी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू ,

बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, प्रधान बीड सुरेश ठाकुर, प्रधान क्योर शिव कुमार ,महिला मण्डल प्रधान भद्रो देवी, किशोरी लाल शर्मा, पार्सद चम्पा देवी , ओंकार चंद , हरबंस लाल,कृष्ण चंद,अमर सिंह,विजय भंडारी, मदन ठाकुर , नगेंद्र कटोच , अजय गौड , सीता राम, धर्म सिंह , ममता देवी सहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं