पंजाब में कानून-व्यवस्था का जनाजा निकला : परमजीत सिंह गिल
पंजाब में कानून-व्यवस्था का जनाजा निकला : परमजीत सिंह गिल
केजरीवाल अपने प्रचार में पंजाब के लोगों का पैसा बर्बाद कर रहे हैं
पठानकोट, बटाला (पंकज, अविनाश शर्मा)लोकसभा हलका गुरदासपुर के वरिष्ठ नेता एवं हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमजीत सिंह गिल ने पंजाब सरकार पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है और आए दिन हत्याएं, चोरी और डकैती हो रही हैं जिसने राज्य को जंगल राज्य की ओर धकेल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को राज्य के हालात पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है, वह पंजाब की जनता का पैसा आम आदमी पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल को चमकाने में खर्च कर रहे है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासनकाल में पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गयी है। राज्य में गैंगस्टरों की ओर से बार-बार रंगदारी की कॉल आने से लगभग सभी कारोबारी परिवार परेशान हैं। उन्हें ऐसे जघन्य तत्वों से निपटना मुश्किल लगता है, इसलिए वे यूपी और गुजरात जैसे अन्य राज्यों में चले गए हैं।
उन्होंने कहा कि असामाजिक अंसारों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है और जब कोई अपराधी व्यवसायियों को फिरौती के लिए फोन करता है तो व्यवसायी जब पुलिस से संपर्क करते हैं तो उन्हें सुरक्षा और राहत मिलने के बजाय सिर्फ शर्मिंदगी मिलती है।जिसके कारण पंजाब के लोग भय के माहौल में जी रहे हैं।
उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त कर दें ताकि इस सरकार पर दबाव बनाया जा सके और प्रशासन पंजाब की भलाई के लिए ईमानदार हो सके और लोगों के जीवन स्तर को बचाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं