श्री गुरु रविदास साहिब जी के प्रकाश दिवस को समर्पित गुरमति समागम में बड़े स्तर पर पहुंचे संगत : परमजीत सिंह गिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

श्री गुरु रविदास साहिब जी के प्रकाश दिवस को समर्पित गुरमति समागम में बड़े स्तर पर पहुंचे संगत : परमजीत सिंह गिल

 श्री गुरु रविदास साहिब जी के प्रकाश दिवस को समर्पित गुरमति समागम में बड़े स्तर पर पहुंचे संगत : परमजीत सिंह गिल

 परमजीत सिंह गिल को मुख्य सेवादार भाई लंबरदार द्वारा दिया गया निमंत्रण पत्र


 बटाला (अविनाश शर्मा, चरण सिंह)धन धन श्री गुरु रविदास साहिब जी की जयंती को समर्पित गुरुद्वारा सत करतारीया बटाला मे अंतर्राष्ट्रीय नौवां गुरमत समागम मनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस अवसर पर परमजीत सिंह गिल और कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पलविंदर सिंह लंबरदार ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि 15 मार्च शुक्रवार को शाम 7 बजे से 11 बजे तक गुरुद्वारा सत करतारी बटाला में गुरमत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पंथ के महान कथावाचक और कीर्तनिया पहुंच रहे हैं। जसवन्त सिंह मंजी साहिब वाले, भाई सरूप सिंह जी रूप हजूरी रागी सचखंड श्री दरबार साहिब, भाई वरयाम सिंह जी कथावाचक, भाई नरिंदर सिंह जी माई कोलां वाले, और पहुंचने पर संगत को गुरबाणी और सतगुरु रविदास साहिब जी के जीवन के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

 इस संबंध में जानकारी देते हुए भाई लंबरदार ने बताया कि आयोजन की तैयारियां बड़े पैमाने पर शुरू कर दी गई हैं,विभिन्न सेवादारों की कमेटियां बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बाबा सुरिंदर के सहयोग से विभिन्न व्यंजनों का लंगर लगाया जाएगा देश-विदेश से आने वाली संगत की तहल सेवा के लिए सेवादारों मे उत्साह है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं