डीए वी कॉलेज बटाला के एन.एस.एस. विभाग के सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह आयोजित किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

डीए वी कॉलेज बटाला के एन.एस.एस. विभाग के सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह आयोजित किया

 डीए वी कॉलेज बटाला के एन.एस.एस. विभाग के सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह आयोजित किया  


 बटाला  (अविनाश शर्मा, चरण सिंह) स्थानीय एसएल बावा डीए वी कॉलेज बटाला के प्रिंसिपल डॉ. वरिंदर भाटिया के नेतृत्व में एन.एस.एस. विभाग के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. गुरवंत सिंह और डॉ. नवीन चंद की देखरेख में एन.एस.एस. सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह शिविर अपनी ऐतिहासिक यादों को छोड़ते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात समाज सेवी एडवोकेट अमनदीप जी ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर वरिंदर भाटिया ने हार्दिक स्वागत किया। यह शिविर एनएसएस द्वारा आयोजित किया गया विद्यार्थियों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया।

        इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. वीरेंद्र भाटिया ने शिविर को सफल बनाने के लिए छात्रों की सराहना की और कहा कि हमें हमेशा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाना चाहिए।

           इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट अमनदीप ने अपने सम्बोधन में एन.एस.एस. के विद्यार्थियों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करने के महत्व पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने नैतिक शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह मुख्य कर्तव्य है कि वह अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा और हरा-भरा रखने के लिए उचित कदम उठाए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए वाटर कूलर देने की घोषणा की तथा गरीब बच्चों की फीस भरने का भी वादा किया।

    इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. गुरवंत सिंह, डाॅ. नवीन चंद एनएसएस सात दिवसीय शिविर के स्वयंसेवकों के प्रदर्शन पर विस्तार से चर्चा की. मंच संचालक की भूमिका गिन्नी शर्मा एवं गीतू शर्मा ने बखूबी निभाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिविर के दौरान प्राप्त अनुभवों का भी वर्णन किया।

         इस मौके पर कॉलेज रजिस्ट्रार प्रो. सुनील जेटली ने अतिथियों और एनएसएस को धन्यवाद दिया. शिविर पूरा करने के लिए विभाग को बधाई। इस अवसर पर डॉ. मुनीश यादव, प्रो. राजीव मेहता, श्री. भोला पुरी, सीनियर. जगजोत सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री. कुणाल नारंग ने खास भूमिका निभाई.।

कोई टिप्पणी नहीं