दिल्ली से चंबा जा रही एचआरटीसी की बस को बन देबी के पास लगी आग ,
दिल्ली से चंबा जा रही एचआरटीसी की बस को बन देबी के पास लगी आग ,
ड्राईबर की सूझबूझ से नही हुआ कोई जानी नुकसान
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें बुधबार सुबह करीब दस बजे जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर बन देबी के समीप दिल्ली से चंबा जा रही एचआरटीसी की बस को अचानक आग लग गई ।
लेकिन ड्राईबर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरन्त सुरक्षित जगह पर बस को रोककर सबरियों को उतार दिया ।
ड्राईबर प्रबीन कुमार ने बताया कि चलती हुई बस के इंजन में जैसे ही कुछ जलने की दुर्गंध आई ।
तुरन्त सुरक्षित स्थान पर बस को रोकते हुए सबारियों को नीचे उतार दिया गया ।
बताया इतने में ही जानकारी देने के कुछ समय उपरांत ही अग्निशमन बाहन भी घटनास्थल पर पहुँचा ब इंजन में लगी आग पर काबू पाया गया ।
वहीं परिचालक बिजय कुमार ने बताया बस का इंजन तो लगभग पूरी तरह से जल गया है ।
लेकिन भगबान का शुक्र रहा कि सबारियाँ सुरक्षित रही ।
वहीं अग्निशमन बिभांग के कर्मचारी बलजीत सिंह ने बताया जैसे ही फोन के माध्यम से बस में आग लगने की जानकारी मिली तुरन्त टीम बाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंची ।
ब बस के इंजन में लगी आग पर काबू पाया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं