डी ए वी पट्टा जाटियां में स्पोर्ट्स मीट 2024-25 का शुभारंभ - Smachar

Header Ads

Breaking News

डी ए वी पट्टा जाटियां में स्पोर्ट्स मीट 2024-25 का शुभारंभ

 डी ए वी पट्टा जाटियां में स्पोर्ट्स मीट 2024-25 का शुभारंभ


फतेहपुर  : बलजीत ठाकुर  /

डी ए वी पट्टा जाटियां में क्लस्टर लेवल डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स एथलैटिक मीट 2024-25 का शुभारंभ किया गया। जिसमें डी ए वी पट्टा जाटियां के साथ आठ डी ए वी स्कूलों ; डी ए वी रैहन , डी ए वी नगरोटा सूरियां, डी ए वी बनखंडी, डी ए वी आलमपुर , डी ए वी गोजू, डी ए वी तियारा ,डी ए वी मनेई के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्लस्टर इंचार्ज डॉक्टर रश्मि जमवाल एवं निरीक्षक के रूप में श्रीमती एकता अत्रि उपस्थित रहे। एथलेटिक मीट 2023-24 के नेशनल विजेता डी ए वी मनेई के अंशुल कौंडल तथा डी ए वी पट्टा जाटियां की अवंतिका ने मुख्य अतिथियों के साथ ध्वजारोहण एवं शपथ ग्रहण का प्रतिनिधित्व किया। तत्पश्चात खिलाड़ियों के भव्य मार्च पास्ट द्वारा मुख्य अतिथियों को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। एथलेटिक मीट के आरंभ में डी ए वी पट्टा जाटियां के प्रिंसिपल श्री नरेश कटोच जी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें कहा कि _विपरीत परिस्थितियों में दृढ़ता से डटे रहना ही हमारी कामयाबी है_ इसके साथ ही क्लस्टर इंचार्ज डॉक्टर रश्मि जामवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए यह कहा कि _हम सभी अपनी-अपनी स्पर्धा के विजेता है_ और इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट के उद्घाटन की घोषणा की।एथलीट टूर्नामेंट के पहले दिवस में ट्रैक इवेंट में अंडर- 14, अंडर- 17 और अंडर-19 की 1500 मीटर, 800 मीटर , 400 मीटर, 200 मीटर , 100 मीटर की दौड़ें करवाई गई और फील्ड इवेंट में अंडर-14 अंडर- 17 और अंडर- 19 के लॉन्ग जंप तथा शॉट पुट करवाए गए। इस एथलीट मीट में मार्शल की भूमिका में डीएवी पट्टा जाटियां के जनैरल सिंह, ट्रेक इवेंट्स के ऑफिशियल की भूमिका में डीएवी रैहन के मनमोहन सिंह तथा फील्ड इवेंट के ऑफिशल्स के रूप में डीएवी मनेई के अतर सिंह एवं डीएवी तियारा के कुलभूषण रहे। इन स्पर्धाओं के परिणाम निम्नलिखित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं