डी ए वी मनेई एथलैटिक स्पोर्ट्स मीट 2024-25 में बना ओवरऑल विजेता - Smachar

Header Ads

Breaking News

डी ए वी मनेई एथलैटिक स्पोर्ट्स मीट 2024-25 में बना ओवरऑल विजेता

 डी ए वी मनेई एथलैटिक स्पोर्ट्स मीट 2024-25 में बना ओवरऑल विजेता


फतेहपुर  : बलजीत ठाकुर  /

डी ए वी पट्टा जाटियां में क्लस्टर लेवल डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स एथलैटिक मीट 2024-25 का आज दूसरा दिन था । जिसमें डी ए वी पट्टा जाटियां के साथ आठ डी ए वी स्कूलों ; डी ए वी रैहन , डी ए वी नगरोटा सूरियां, डी ए वी बनखंडी, डी ए वी आलमपुर , डी ए वी गोजू, डी ए वी तियारा ,डी ए वी मनेई के खिलाड़ियों ने अपने भरपूर कौशल का प्रदर्शन किया । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डी.ए.वी. एच.पी. ज़ोन-बी के ए.आर.ओ. श्री विक्रम सिंह और सपोर्ट्स क्लस्टर इंचार्ज डॉक्टर रश्मि जमवाल एवं निरीक्षक के रूप में श्रीमती अनीता वर्मा उपस्थित रहे।एथलैटिक टूर्नामेंट के दूसरे दिवस में ट्रैक इवेंट में अंडर- 14, अंडर- 17 और अंडर-19 की 4x100 मी, 4x400 मी की दौड़ें करवाई गई और फील्ड इवेंट में अंडर-14 अंडर- 17 और अंडर- 19 के हाई जंप तथा डिस्कस थ्रो करवाए गए। आरो विक्रम सिंह डॉक्टर डॉ रश्मि जमवाल श्रीमती सुनीता वर्मा के साथ प्रिंसिपल श्री नरेश कठोर जी ने विजेताओं को मेडल प्रदान किये। इस स्पर्धा में रनर अप ट्रॉफी डीएवी आलमपुर ने अपने नाम की तथा विनर ट्रॉफी के हकदार डीएवी मनेई के खिलाड़ी रहे। अंत में एथलीट मीट के मार्शल डीएवी पट्टा जाटियां के जनैरल सिंह, ट्रेक इवेंट्स के ऑफिशियल डीएवी रैहन के मनमोहन सिंह तथा फील्ड इवेंट के ऑफिशल्स डीएवी मनेई के अतर सिंह एवं डीएवी तियारा के कुलभूषण तथा खिलाड़ियों के साथ आए एस्कॉर्ट टीचर्स को मोमेंटोस देकर सम्मानित किया ।अंत में ए.आर.ओ. श्री विक्रम सिंह जी ने विजेताओं का मनोबल बढ़ाया और बधाई दी एवं खिलाड़ियों के इस जीत का श्रेय उनके अभिभावकों अध्यापकों एवं प्रधानाचार्य को देते हुए उन्हें भी बधाई का पात्र बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं